International cricket is finally returning after a hiatus of 117-days caused by the COVID-19 pandemic. Hosts England will take on West Indies at Ageas Bowl in the first of the three-Test series. Playing XI: Ben Stokes, Rory Burns, Dom Sibley, Joe Denly, Zak Crawley, Ollie Pope, Jos Buttler, Dom Bess, Jofra Archer, Mark Wood, James Anderson.
इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच साउथम्पटन के एजिस बॉउल मैदान में होने वाले पहले टेस्ट के साथ ही इंटरनेशनल क्रिकेट की वापसी हो रही है।अटकले लगाई जा रही है की स्टुअर्ट ब्रॉड को पहले टेस्ट में टीम मैनेजमैंट आराम दे सकती है, उनकी जगह मार्क वूड को मौका मिल सकता है, लेकिऩ अभी भी ये सिर्फ अटकलें ही हैं, अगर ऐसा होता है तो 8 साल में पहली बार होगा जब ब्रॉड टीम से बाहर होंगे, इसके अलावा टीम में एक ही स्पिनर डॉम बेस होंगे, जो निचले क्रम में बल्लेबाजी भी कर लेते है, इस मैच इंग्लैंड के धाकड़ ऑलराउंडर बेन स्टोक्स पहली बार इंग्लैंड टीम की कप्तानी करेंगे।
#ENGvsWI #1stTest #PlayingXI